Tujhe Dekha To Song Lyrics - Kumar Sanu, Lata Mangeshkar Lyrics

Singer | Kumar Sanu, Lata Mangeshkar |
Music | Jatin-Lalit |
Song Writer | Anand Bakshi |
तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
तुझे देखा तो ये जाना सनम
आ आ आ...
तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहां से कहा जाए हम
तेरी बाहों में मर जाए हम
तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहां से कहा जाए हम
तेरी बाहों में मर जाए हम
तुझे देखा तो ये जाना सनम
आ आ आ आ आ...
ला ल ला
ला ल ला
ला ल ला
ला ला
आँखें मेरी, सपने तेरे
दिल मेरा, यादें तेरी
हो मेरा है क्या (ला ला)
सब कुछ तेरा (ला ला)
जाँ तेरी, साँसें तेरी
मेरी आँखों में आँसू तेरे आ गए
मुस्कुराने लगे सारे ग़म
तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहाँ से कहा जाए हम
तेरी बाहों में मर जाए हम
तुझे देखा तो ये जाना सनम
आ आ आ.
ये दिल कहीं, लगता नहीं
क्याूँ कहूं, मैं क्या करू
हाँ तु सामने (ला ला) बैठी रहे (ला ला)
मैं तुझे देखा करूँ
तूने आवाज़ दी, देख मैं आ गई
प्यार से है बड़ी क्या क़सम
तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहां से कहा जाएँ हम
तेरी बाहों में मर जाए हम
आ आ आ...
तेरी बाहों में मर जाए हम
आ आ आ...
0 Comments